आपके लिए शायरी के साथ साथ हम लेकर आए हैं ‘लफ़्ज़’ पेज, जहाँ हम उर्दू के रंग-बिरंगे शब्दों के साथ उस शब्द के प्रयोग से लिखी शायरी साझा करेंगे। ‘लफ़्ज़’ उर्दू भाषा का शब्द है जिसके मायने अगर हिंदी में कहें तो “शब्द” और अंग्रेजी में कहें तो “word” हैं, इस पेज परआपको उर्दू भाषा के मज़ेदार लफ़्ज़ों से रुबरु कराएंगे जिसे पढ़ कर आपको मज़ा ही आजायेगा और मुझे पूरा यक़ीन है की ये आपको उर्दू भाषा सीखने में भी दिलचस्पी बढ़ाएगा। आइए, हमारे साथ इस सुंदर भाषा के साथ एक नए संवाद का आनंद लें और ‘लफ़्ज़’ की गहराइयों में खुद को खोजें और जानें|