“शायरी” उर्दू और हिंदी भाषाओँ में लिखी जाने वाली हिंदुस्तानी उपमहाद्वीप के अदब का एक प्रचलित प्रारूप है जिसे सुखन या शेर ओ शायरी के नाम से भी जाना जाता है, शायरी कई भाषाओँ के शब्दों को मिला कर लिखा जाता है, जिसमे हिंदी, संस्कृत, तुर्की, अरबी और फ़ारसी मुख्य हैं, हिंदुस्तान और पाकिस्तान में बहुत बड़े बड़े उर्दू शायर पैदा हुए हैं जिसमे कुछ मशहुर शायर मिर्ज़ा ग़ालिब, मीर तक़ी मीर, फैज़ अहमद फैज़, अल्लामा इक़बाल और जॉन एलिया हैं, वैसे तो शायरों की फेहरिस्त बहुत लम्बी है, उन्ही शायरों की अच्छी शायरी से आपको तार्रुफ़ कराने के लिए इश्क़ अदब आपके लिए “ शायरी” पेज लाया है| जहाँ प्यार, दर्द, और ज़िंदगी की बातें जो अलग अलग ज़माने में उर्दू के अलग अलग शायर ने अपने अंदाज़ में कही है

 

मीर तक़ी मीर - Ishq Adab

मीर तक़ी मीर की 25 बेहतरीन शायरी

मीर तक़ी मीर (1723 - 1810) उर्दू दुनिया के उन ...
Mirza Ghalib

मिर्ज़ा ग़ालिब की 25 बेहतरीन शायरी

मिर्ज़ा गालिब, उर्दू शायरी के महान शायरों में से एक ...
john eliya ki shayri

जॉन एलिया की 25 बेहतरीन शायरी

जॉन एलिया, जन्म: 1931 - 2002, पाकिस्तान का एक मशहूर ...